07 April, 2025 (Monday)

कुशीनगर में ठंड मे गरीबो के लिए मसीहा बना पडरौना का ह्यूमन केयर फाउंडेशन

पडरौना,कुशीनगर ! ह्यूमन केयर फाउंडेशन के द्वारा पडरौना नगर के बड़ी नहर के किनारे पटरी पर बसे गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गरीब महिलाओं मे कंबल बितरण किया।
गौरतलब हो की इस कड़ाके की ठंड में हजारों बेसहारों तक इस संस्था के कार्यकर्ता गर्म कपडे इनके घर पहुंचाने का कार्य करते हैं।अहम बात यह की यह संस्था लगातार कई वर्षों से इस पुनीत कार्य को कर रही है.दुसरी ओर यह संस्था अपनी परंपरा को निभाते हुए एक बार फिर पडरौना शहर के पटरियों पर बसे जरूरतमंद महिलाओं के बीच पहुंचे ह्यूमन केयर फाउंडेशन से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष जमील आईसी,नगर अध्यक्ष भावेश तुल्सयान,मोहम्मद जहीरउद्दीन ने यहां के करीब 20 परिवार के महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया।
उधर ह्यूमन केयर फाउंडेशन की बात करें तो प्रत्येक वर्ष इस टीम से जुड़े लोग आपदा वाहन लेकर संस्था के सदस्य रात्रि भ्रमण कर नगर के विभिन्न स्थानों पर रिक्शा चालक से लेकर चौराहे पर गरीबों को ठंड से बचाने का कार्य करते हैं.इतना ही नहीं यह संस्था ठंड का मौसम आते ही नगर के समाजसेवी व गणमान्य लोगों से कपड़े एकत्रित कर यह पुनीत का हर बर्ष ठंड के मौसम में यह कार्य करता चला आ रहा है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *