जिला प्रतियोगिता के लिए चुने गए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी



कुशीनगर। युवा कल्याण विभाग एवं विकास दल के तत्वावधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर खिलाडियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। गुरुवार को तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ गांव के गेंदा खेली के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग के दौड़ के 1500 मीटर प्रतियोगिता में नीतेश प्रजापति, 800 मीटर में मंटू कुमार, 400 व 100 मीटर में सतीश अव्वल रहे।
बालिका वर्ग में 400 मीटर व 100 मीटर दौड़, प्रतियोगिता आयोजित हुई। बेबी आर्य, रागिनी यादव व प्रियंका गोड जिला प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, गोलाक्षेपण आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता मनोज सिंह, विशिष्ट अतिथि भागवत कथा विशेषज्ञ पं. पंकज कृष्ण शास्त्री व उदय प्रताप सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पुरस्कार वितरण सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरती हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस दौरान आयोजक पीआरडी के बीओ रामप्रवेश यादव, स्काउट प्रशिक्षक अजय निगम, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट प्रिंस पांडेय, अरविंद रावत, मुन्नीलाल गोंड, भुआल गोंड, लल्लन सिंह, अलाउद्दीन खां आदि मौजूद रहें।