किसानों के माँगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा



कुशीनगर। किसान अपने गन्ने के भुगतान को लेकर काफी परेशान और आक्रोशित है जबकि सरकार द्वारा सभी मिल मालिकों को आदेशित किया गया है कि गन्ने का भुगतान 14 दिन में किया जाय परन्तु मिल मालिक सरकार के इस आदेश को ताख पर रखकर अपनी मनमानी करके किसानों के गन्ने का भुगतान करने में वर्षों लगा देते है जिसके वजह से इस क्षेत्र का किसान कर्जदार और भूखमरी के कगार पर पहुँच चुका है जिसका जीता जागता प्रमाण है कप्तानगंज चीनी मिल। कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा किसानों के पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान जो करोड़ों रूपये बकाया है अभी तक किसानों के खाते में नही गया और इस पेराई सत्र का भुगतान भी नही शुरू किया गया है।
वेटरनस एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा रामचन्द्र सिंह अपने पांच सूत्रीय माँगों का ज्ञापन जिलाधिकारी, कुशीनगर से संबन्धित उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज को सौपते हुए माँग किये है कि कप्तानगंज चीनी मिल को आदेशित किया जाय कि पिछले पेराई सत्र 2019-20 के किसानों के गन्ने का भुगतान तत्काल ब्याज सहित दिया जाय साथ ही साथ इस पेराई सत्र 2020-21 का गन्ने का भुगतान भी किसानों के खाते में भेजवाया जाय। जनपद कुशीनगर के तहसील पडरौना अंतर्गत बकिया नाला जो पिपरा बुजुर्ग से होते हुए कुशीनगर को जाता है बरसात के मौसम में नाले की साफ सफाई ठीक से नही होने के कारण ग्राम महुअवां, घिनौहुवां, दहाउर, सुथरौली, हरकेशवा सहित जनपद के अन्य गाँवों के किसानों का विगत तीन वषों से गन्ना और धान की फसलों का सैकडों एकड भूमि का फसल नुकसान हो जाता है।
इस नाले की साफ़ सफाई बरसात का मौसम आने से पहले कराया जाय ताकि फसलों के नुकसान को बचाया जा सके। बकिया नाले पर एक पुलिया महुअवां गाँव के अनिरुध्द के खेत के पास बना है उसके ऊपर लिन्टर नही हुआ है उसका लिन्टर लगवाया जाय ताकि किसान अपना बैलगाडी व ट्रेक्टर को सुगमता के साथ अपने अपने खेतों तक ले जा सके। जनपद कुशीनगर के तहसील पडरौना अंतर्गत विजयपुर हाई स्कूल के ठीक सामने एक पूल बना है जो विजयपुर (सिहरहा) को जोड़ता है उस पूल का अप्रोच नही होने के वजह से किसानों व उक्त गाँव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त पूल का अप्रोच जल्द से जल्द बनवाया जाय। जनपद कुशीनगर के तहसील कप्तानगंज अंतर्गत ग्रामसभा पगार छपरा के पूरब तरफ से एक बरसाती नाला जो ग्रामसभा देवरियाबाबू (कोटिया) पूरब से होते हुए सुहरहां घाट को जाता है उसका साफ़ सफाई कराना अतिआवश्यक है क्योकि की इसकी साफ सफाई नही होने के वजह से किसानों के धान का फसल हर वर्ष बरबाद हो जाता है ।
इस नाले की साफ सफाई बरसात का मौसम आने से पहले करायी जाय ताकि धान के फसल का नुकसान होने से बचाया जा सके। आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को बताया है कि जनपद के किसानों के गन्ने का भुगतान सहित उपरोक्त अन्य माँगों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाय। यदि माँगों के ऊपर कार्यवाही नही किया गया तो किसान सड़क पर आने के लिये मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर किसान चेतई प्रसाद, रामप्यारे शर्मा, वकील मिर्ज़ा एक़्तेदार हुसैन, देवेन्द्र श्रीवास्तव,राजनन्दन लाल,हरिश्चन्द्र लाल श्रीवास्तव, विनोद मिश्र,दिनेश राव, गोविन्द प्रसाद, एहसान अली, अंगद कुमार के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।