अम्बेडकरनगर : डरा धमका कर उपभोक्ताओं से हो रही है अवैध वसूली , वीडियो हुआ वायरल
अम्बेडकरनगर। सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति का खुला मजाक विद्युत विभाग बना रहा है। डरा धमका कर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है लेकिन उच्च अधिकारी इस कार्य को अंजाम दिलवाने में भ्रष्ट कर्मचारियों को शरण दे रहे हैं। अवैध वसूली से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर तेजी से फैल रही है जिसमें कलेसर विद्युत उपकेंद्र के जेई द्वारा किसी उपभोक्ता से अवैध वसूली किया जा रहा है। वीडियो में यह स्पष्ट है कि अवैध वसूली की रकम हाथ में ना लेकर फाइल के नीचे रखवाया गया।उपभोक्ता के द्वारा अवैध वसूली की रकम निर्धारित रकम से कम दी गई जिस पर कलेसर के जेई ऋषि गुप्ता द्वारा कहा कि इतने में क्या होगा। बता दे कि उपभोक्ता ने जो रकम दिया है उसके एवज में जेई द्वारा उपभोक्ता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
तो क्या कार्यवाही के नाम पर धमकाता है जेई
चर्चाओं के अनुसार कलेसर के जेई ऋषि गुप्ता द्वारा चेकिंग के दौरान लोगों को डराया जाता है और अच्छी खासी रकम घूस के तौर पर वसूली जाती है। पहले तो इस जेई द्वारा उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर जबरन मीटर सहित ओवर लोड को लेकर मीटर सहित विद्युत उपक्रमों की वीडियो बनाई जाती है जिसके बाद मुकदमा दर्ज करवाने हेतु धमकाया जाता है जिससे उपभोक्ता डर जाता है और इसके दूसरी स्कीम यानी घूस देने के लिए तैयार हो जाता है जिसको अपने अधीनस्थों के सहारे यह कलेसर उपकेंद्र पर बुलाया जाता है और बंद कमरे में डील की गई रकम वसूली जाती है।
कई बार हुआ स्थानांतरण लेकिन एक्सईएन ने नहीं किया रिलीव
कलेसर के जेई श्रृषि गुप्ता का स्थानांतरण आलापुर, अकबरपुर,रामनगर सहित अन्य स्थानों पर हुआ लेकिन टांडा के एक्स ई एन विद्युत से सांठ-गांठ कर ट्रांसफर रुकवा लिया गया। इसकी कई नेताओं से भी अच्छी पकड़ है जिसके कारण कलेसर में जमा हुआ है साथ ही भ्रष्टाचार को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहा है।