01 November, 2024 (Friday)

प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत : दयाशंकर मिश्र

वाराणसी : सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ सोमवार को मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब एवं लक्ष्मी हॉस्पिटल के बैनर तले आयोजित अभियान में प्रदेश के आयुष, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र (दयालु) भी शामिल हुए।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि देश में स्वच्छता संस्कृति विकसित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक के प्रति एक संवेदनशील आंदोलन का आवाहन किया है, तो इसे प्रत्येक व्यक्ति को गंभीरता से समझनी चाहिए। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है।

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए जहर के समान है

मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए जहर के समान है। इसके उपयोग से हमें बचने की जरूरत है। देखा जाता है कि अक्सर लोग पॉलिथीन में बचा खाना फेंक देते हैं। जो गोवंश के लिए सबसे घातक है। इससे गोवंश की मौत तक हो रही है। बाजार से रोजमर्रा के सामान लाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग ना करें। सरकार के इस महाअभियान में अपना योगदान देकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। अभियान में

ये भी पढ़े –  आईआरसीटीसी अगस्त एवं सितम्बर माह में कराएगा लद्दाख की हवाई यात्रा

पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई

मुकेश जायसवाल,डॉ अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में छात्राओं के बीच पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित छात्राओं के बीच जूट का बना झोला भी बांटा गया। इस दौरान सुधीर सिंह , राजन सोनी, अनिल केसरी, राजेश सोनी, नंदकुमार टोपी वाले, कालेज के प्रबंधक हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार जैन आदि भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *