आईआरसीटीसी अगस्त एवं सितम्बर माह में कराएगा लद्दाख की हवाई यात्रा
लखनऊ। आईआरसीटीसी अगस्त एवं सितम्बर माह में लखनऊ से लद्दाख भ्रमण के लिये हवाई यात्रा पैकेज का संचालन करेगा। आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया 20 से 27, 31 अगस्त से 07 सितम्बर, 07 सितम्बर से 14 सितम्बर, 14 सितम्बर से 21 सितम्बर, 21सितम्बर से 28 सितम्बर एवं 28 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक 07 रात्रि एवं 08 दिन का लॉंच किया जा रहा है। इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था तेजस एक्सप्रेस एवं फ्लाइट से की गई है। इस दौरान लखनऊ से नई दिल्ली के मध्य की यात्रा तेजस एक्सप्रेस द्वारा करवायी जायेगी। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा ।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-49,500/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-44,500/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू0-43,900/- है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-42,000/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-38,800/- (बिना बेड के) होगा। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।