IES परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम किया नाम रोशन
श्रावस्ती। कहावत है होनहार बिरवन के होत चिकने पात, कठिन परिश्रम के बल पर कहावत को पूर्ण करके दिखाया है कृष्ण मीरेन्द्र श्रीवास्तव ने। भिनगा निवासी कृष्ण मीरेन्द्र श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित IES (INDIAN ENGINEERING SERVICES) परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता एवं जनपद का नाम रोशन किया है। कृष्ण मीरेन्द्र ने UPSC की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के पश्चात घोषित अंतिम परिणाम
में देश में 15वां स्थान प्राप्त हुआ है। इनके पिता नरेंद्र श्रीवास्तव पेशे से शिक्षक हैं जबकि माता गृहणी हैं। कृष्ण मीरेन्द्र बचपन से ही मेधावी छात्र थे पठन पाठन में इनका मन लगता था। जिसकी बदौलत इनका चयन नवोदय विद्यालय में हुवा। इंटर तक नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ मुख्य कैम्पस से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की शिक्षा प्राप्त की। बीटेक करने के बाद दिल्ली में कोचिंग जॉइन की तभी से कोरोना संक्रमण शुरू हुवा तो भिनगा में ही रहकर अपनी पढ़ाई पढाई जारी रखी। घर पे रहते हुए भी कृष्ण मीरेन्द्र ने 24 घंटे में लगभग 17 घंटे की पढ़ाई कर अथक परिश्रम कर मंजिल हासिल किया। जिसका परिणाम अधिकारी के रूप में चयनित होने से जहां परिवार एवं रिशेतदार गदगद हैं तो वहीं कृष्ण मीरेन्द्र अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता व माता एवं अपने गुरुजनों को दे रहे हैं।