22 November, 2024 (Friday)

आई.पी.एस.आर .ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ 15 वां “उद्गम 2021 “

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आई.पी.एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस स्थित लखनऊ कानपुर राजमार्ग में फ्रेशर पार्टी 15वां ” उद्गम 2021 “उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि . श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह. (सभापति विधान परिषद) संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल तिवारी जी ,अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र तिवारी जी, वाइस चेयरमैन श्रीमती उषा तिवारी ,व श्रीमती रश्मि निगम जी ने  सरस्वती जी का माल्यार्पण व दीप  प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत डी.एल.एड की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके  बाद बी .फार्मा ,डी .फार्मा बी.टी.सी (डी.एल.एड )के नवागत छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा फार्मेसी की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बी.फार्म तृतीय वर्ष की कविता, गीतांशी, सुष्मिता, मनीषा ,प्रिया, इत्यादि छात्राओं ने” महिला सशक्तिकरण” के उपलक्ष में म्यूजिकल एक्ट नाटक प्रस्तुत किया वहीं दूसरी ओर बी. फार्मा चतुर्थ वर्ष की कौशिकी, कृतिका ,पूर्णिमा, स्तुति, प्रगति, पूनम ,सौम्या, ने गरबा प्रस्तुत किया
“15 वें उद्गम 2021 “के अवसर पर डी .फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र यश प्रताप सिंह ने फ्यूजन गाने  पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।  डी. फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल में गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…. गीत गाकर दर्शकों को सम्मोहित किया। 15 वें उद्गम 2021 के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अवधेश  जी अपर जिला जज उन्नाव, श्री विराट कुमार श्रीवास्तव चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट उन्नाव, श्री हरवीर सिंह डिस्ट्रिक्ट जज उन्नाव, श्री अवनीश कुमार सिंह एमएलसी, श्री अखिलेश मेहरोत्रा  आईपीएस ,श्री सुमित अवस्थी राज्यसभा पत्रकार, श्री विद्यासागर सोनकर पूर्व सांसद एमएलसी, श्री पीयूष पांडे ए.जी.एम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कानपुर श्री अरविंद शर्मा एमएलसी बीजेपी उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिस्टर कमलेश मिश्रा हिंदुस्तान न्यूज कानपुर, मिस्टर अमित त्रिपाठी हिंदुस्तान न्यूज़ उन्नाव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया .
इस अवसर पर उन्नाव व कानपुर जिले के समस्त पत्रकार बंधु भी  विशेष रूप से उपस्थित रहें।
उद्गम 2021 के अवसर पर पर संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल तिवारी जी ने आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत  एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस  इस कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत संस्थान की महिला कर्मचारियों को  मुख्य  विशिष्ट अतिथि माननीय श्री हरवीर सिंह डिस्ट्रिक्ट जज उन्नाव चेयरमैन लीगल सर्विसेज अथॉरिटी उन्नाव, श्री विराट कुमार श्रीवास्तव जी चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट ,श्री अवधेश जी अपर जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया
पुरस्कार समारोह में बी .फार्मा प्रथम वर्ष के मि.फ्रेशर राघवेंद्र, मिस .फ्रेशर रक्षा ,डी .फार्मा( पैरामेडिकल) मि. फ्रेशर आनंद बाजपेई डी. फार्मा (पैरामेडिकल) मिस  फ्रेशर आकांक्षा सिंह,  मि . फ्रेशर(फार्मास्यूटिकल) यश प्रताप सिंह ,मिस. फ्रेशर महक बाजपेई, को अतिथि द्वारा सम्मानित करके समारोह का समापन हुआ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *