घण्टावाला के सहयोग से स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण पटरी दुकानदारों को मिले नये अवसर
लखनऊ पटरी व रेहड़ी दुकानदरों को नए जमाने के अनुरूप ढालने व रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत घंटावाला संस्था द्वारा शनिवार को सेवा अस्पताल प्रांगण में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रेहड़ी पटरी दुकानदारों को फूड रिक्शा खरीदने हेतु डूडा व बैंक ओफ इंडिया की सहायता से ऋण मुहैया कराया गया। लाभार्थियों को बैंकों द्वारा प्रति व्यक्ति एक लाख पैंसठ हजार रुपये ऋण के रुप में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार ने लोगों को ऋण की प्रक्रिया, उसकी अदायगी और तत्सम्बन्धी जानकारियां भी दीं। घंटावाला संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर नाथ ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को हम लोगों द्वारा रोजगार को बढ़ाने तथा उन्हें नये जमाने के अनुरुप ढालने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वालों को सामान बेचने के लिए ई-रिक्शा को मोडिफाई कराकर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उन्हें रोजगार में सहूलियत मिलेगी और वो अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंच सकेंगे। इससे न केवल स्ट्रीट वेन्डर्स लाभान्वित होंगे बल्कि जनता को भी घर बैठे आसानी से सस्ते रेट पर सामान उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर वित्त विशेषज्ञ पी.के. राठी, एलडीएम लखनऊ विनोद मिश्र, घण्टावाला परियोजना अधिकारी सुश्री कौशिकी सिंह समेत भारी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स मौजूद रहे।