19 April, 2025 (Saturday)

घर के पास नाले में मिला दो साल की बच्ची का शव

 खैर कस्बे के मोहल्ला मुसलमानान से दो दिन से गायब दो साल की मासूम बच्ची का शव मंगलवार सुबह घर से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले में पड़ा मिला। इसे लेकर मोहल्ले में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। तनाव के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि तीन दिन की जांच में काफी कुछ बातें सामने आई हैं। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह है मामला

खैर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुसलमानान निवासी सत्यदेव शनिवार रात कस्बे में चल रही रामलीला को देखने पत्नी व पूरे परिवार के साथ गए थे। रात करीब 12 बजे आने के बाद वे सो गए। सत्यदेव की पत्नी आरती ने दो साल की बेटी सृष्टि काे दूध पिलाकर अपने पास सुला लिया। तड़के करीब चार बजे आरती देवी की आंख खुली तो बेटी को चारपाई से गायब पाया। शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का काेई पता न चल सका। इसके बाद स्वजन थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर गायब बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पिता सत्यदेव व मां आरती देवी ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई थी। एसएसपी ने एएसपी खैर मनीष शांडिल्‍य के नेतृत्व में एसओजी व थाने की दो टीमें गठित की हैं।

बच्‍ची के पिता का ताऊ से विवाद हुआ था

इधर, पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्ची के पिता का ताऊ से विवाद हुआ था। इसमें सत्यदेव के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बच्ची का शव नाले में पड़ा मिला। जैसे-तैसे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एएसपी खैर मनीष शांडिल्य, खैर इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार मौके पर आ गए। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, कुछ लोगों पर शक है। उनसे पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *