बागपत में एक ही रात में तीन घरों में चोरों का धावा, लाखों की नकदी और जेवरात ले गए



सोमवार की रात को पूर्व प्रधान समेत तीन मकानों से चोर नगदी जेवरात और कीमती कपड़ों समेत लाखों रुपये की चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने धोली घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
लगातार चोरी
शरफ़ाबाद गांव में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। सोमवार की रात भी चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाया। पीड़ित सुभाष चन्द्र ने बताया कि वह रात में स्वजन के साथ मकान में सोया हुआ था। रात में किसी समय चोर मकान में घुस आए और कमरे मे रखे संदूक का ताला तोड़कर सोने चादी के जेवरात और कीमती समान चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों में है आक्रोश
इसके अलावा चोर पवन पुत्र मेहरचंद के यहा से 40 जोड़ी कपड़ें व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों ने पूर्व प्रधान सुरेंद्र उर्फ सुतली के मकान को भी निशाना बनाया। चोर यहां से कीमती कपड़े और हजारों की नगदी चोरी कर ले गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी चोर दो मकानों से लाखों रुपये की चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा चार दिन पूर्व भी चोर तीन नलकूपों से डीजल इंजन व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सभी पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
बागपत में युवक को दौड़ाकर पीटा
बागपत के बड़ौत शहर की बिजरौल रोड पर सोमवार को एक युवक और उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। हमलावरों ने इसका वीडियो फेस बुक पर भी शेयर किया, जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर दो हमलावरों को मौके से दबोच लिया। हालांकि पीडि़त पक्ष ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। दरअसल, कुछ दिन पहले इंटरनेट वीडियो पर गुराना गांव के एक युवक ने सिनौली, मलकपुर व बावली गांव के कुछ युवकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट डाली थी, जिसके लेकर दोनों पक्षों में तनाव चला आ रहा था।
वीडियो फेसबुक पर अपलोड की
सोमवार को पोस्ट डालने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ शहर के बिजरौल रोड पर आया हुआ था। इसकी भनक लगते ही दूसरे पक्ष के युवक मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और पोस्ट डालने वाले युवक व उसके साथियों को बिजरौल रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पोस्ट डालने वाला युवक जान बचाने के लिए शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी के मैदान में घुस गया। हमलावर भी वहां पहुंचे और बीच मैदान पर मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। इसी दौरान वहां गश्त कर रहे एसएसआइ शिवदत्त के पास भी वीडियो पहुंचा तो उन्होंने लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर दो हमलावरों को दबोचा लिया। घायल युवक व उसके एक साथी का सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया गया। इस संबंध में एसएसआई शिवदत्त का कहना है कि मामले में पीडि़त पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।