शोहदे की छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने कालेज जाना छोड़ा, आरोपित ने छात्रा और उसके भाई को किया लहूलुहान



शोहदे की छेड़छाड़ से तंग इंटर की छात्रा ने कालेज जाना छोड़ दिया है। पीडि़ता के भाई ने विरोध किया तो आरोपित ने छात्रा का सिर फोड़ दिया, जबकि उसे लहूलुहान कर डाला। पीडि़ता और उसकी मां छिबरामऊ पुलिस के सुनवाई नहीं करने के कारण भटक रहीं हैं।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी की महिला ने बताया कि उनकी बेटी इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। कई दिन से कालोनी में रहने वाला एक युवक स्कूल आते-जाते बेटी का पीछा कर रहा है। रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता है। आरोप है कि वह बेटी के साथ शादी के लिए दबाव बना रहा है। बेटी ने परेशान होकर कई बार घर पर बताया। आरोपित के स्वजन से शिकायत की तो उन्होंने भी शादी की बात रखी। एक अक्टूबर की शाम वह घर पर नहीं थीं, तभी आरोपित अपनी मां व बहन के साथ घर पर आया। बेटे व बेटी के साथ मारपीट की। इसमें बेटी का सिर फट गया, जबकि बेटा भी लहूलुहान हो गया। अब डर के कारण बेटी ने कालेज जाना छोड़ दिया है। कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि पीडि़त छात्रा और उसकी मां ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। मामले की जानकारी कराकर आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे।