प्रयागराज, जेएनएन। रंगों का पर्व होली नजदीक है। दूर-दराज नौकरी या व्‍यवसाय करने वाले लोग परिवार के साथ त्‍योहार मनाने की तैयारी भी कर रखी है। वह घर जाने के लिए भी तैयार हैं। हालांकि सफर शुरू करने से पहले इस बात पर भी आप जरूर ध्‍यान दें। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किन ट्रेनों में नो रूम है और हवाई सफर का क्‍या हाल है। प्रयागराज होकर बिहार जाने वाली अधिकांश गाड़ियों में सीटें फुल हो चुकी हैं। इन गाड़ियों में वेटिंग चल रही है। वहीं, हवाई सफर का किराया भी बढ़ा दिया गया है।

ये है विभिन्‍न ट्रेनों में कंफर्म टिकट का हाल

नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली 02436 वंदे भारत, 02418 प्रयागराज एक्सप्रेस, 02304 पूर्वा स्पेशल, 02398 महाबोधि , 02560 शिवगंगा,  02848 हावड़ा राजधानी, 02824 भुनेश्वर राजधानी , 02310 राजेंद्र नगर राजधानी, 02276 हमसफर, 02428 ब्रह्मापुत्र, स्वतंत्रता सेनानी, 02562 स्वतंत्रता सेनानी, 02802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 02582 मंडुवाडीह स्पेशल, 02312 नेताजी एक्सप्रेस, 04218 ऊंचाहार स्पेशल में 150 तक वेटिंग दिख रही है। उधर, मुंबई से आने वाली 03202 एलटीटी- पटना जनता स्पेशल, 05017 काशी स्पेशल, छपरा स्पेशल , 01093 महानगरी आदि में भी कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है।

पुणे और दिल्ली की फ्लाइट के किराए का किराया भी बढ़ा

विमानन कंपनियों ने होली नजदीक आने पर किराया में करीब दोगुना तक इजाफा कर दिया है अमूमन 4500 रुपये में मिलने वाला मुंबई का टिकट 25 से 28 फरवरी के बीच करीब 8000 तक पहुंच गया है । कमोबेश यही स्थिति दिल्ली से आने वाली फ्लाइट का भी है। अधिकारियों का कहना है कि होली के चलते 90 फीसद सीटें बुक हो चुके हैं।