05 December, 2024 (Thursday)

हाइवे पर सवारी बिठाकर लूटने वाला गैंग पकड़ा

( आगरा )। आगरा के थाना एत्मादपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने हाइवे पर लूट करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अपराधियों के पास से 19 मोबाइल,दो कार और नकदी बरामद की है। आगरा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत सोमवार को हाइवे पर लूटपाट करने वाले गैंग को पुलिस और एसओजी टीम द्वारा पकड़ा गया है। एसएसपी आगरा मुनिराज के अनुसार शातिर अपराधी कार और बाइक से ऑटो और टेम्पो स्टैंड पर खड़े हो जाते थे।जब कोई सवारी गांव जाने के लिए साधन ढूंढ रही होती है तो यह बहाने से उसे बिठा लेते हैं और आगे सुनसान जगह ले जाकर असलहों के दम पर लूट लेते थे। एसएसपी मुनिराज के अनुसार पकड़े गए पांचों अपराधी हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हैं। इनमें से अफरोज,अमन और आकाश सरगना हैं। यह अपने साथ अलग अलग साथियों को लेकर आते थे और वारदात को अंजाम देते थे। अपराधी मुख्य रूप से नेशनल हाइवे पर वारदात करते थे । यह आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में वारदात को अंजाम देते थे। अभी इन्होंने तीन वारदातें कबूल की हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 12 हजार रुपये, एक स्कार्पियो और एक वैगन आर कार बरामद की गई है।सभी मोबाइलों के बारे में जानकारी की जा रही है ताकि और घटनाओं की जानकारी हो सके।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *