05 December, 2024 (Thursday)

डॉ एसबी रॉय पब्लिक स्कूल के बच्चे ने आगरा टॉप किया ऋषभ माहौर ने 99.6 % प्राप्त कर एसवी रॉय विद्यालय एवं परिवार का किया नाम रोशन

( आगरा ) । आगरा के डॉ एसवी रॉय सी.बी.एस.ई. ( नई दिल्ली ) कक्षा- दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने अपने अथक परिश्रम एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन से उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं । विद्यालय के छात्र ऋषभ माहौर ने 99.6 % अंको के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया है । विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय की संस्थापक सुश्री डॉ . विष्णु प्रिया रॉय ने प्रेसवार्ता कर कक्षा  दसवीं एवं बारहवीं  के विद्यार्थियों को ट्रॉफी , मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य यदेन्द्र प्रकाश चाहर एवं निदेशक हरेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और आशा की , कि भविष्य में भी विद्यालय के छात्र इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम देते रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *