सेल्समैन हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय उर्फ डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
( आगरा ) । सेल्समैन हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय को एत्माउद्दौला थाना पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही मुख्य आरोपी अजय उर्फ डकैत पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उस पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने अजय से पहले उसकी पत्नी मौना को इस हत्याकांड में जेल भेज चुकी है। इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी मुनिराज ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। एसएसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अजय उर्फ डकैत आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसके ऊपर कई लोगों का उधार भी है। इसलिए अजय नेआ अपनी पत्नी के साथ इस हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसे मालूम था कि सुनील के पास काफी पैसा है और वो घर खरीदना चाहता है। इस आर्थिक तंगी से वो ही निकाल सकता है। इसलिए उससे पैसे लेकर मारने की योजना बनाई। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुनील घर आया था। उसे चाय पिलाने के दौरान पीछे से उसके सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी और उसके पास नगदी, एटीएम व मोबाइल लेकर फरार हो गया। एटीएम व पेटीएम का उन्होंने यूज़ किया और लगभग 72 हजार खर्च किये। उसकी गिरफ्तारी के दौरान 15 हजार नगद बरामद किए है।एसएसपी मुनिराज ने बताया कि इस हत्याकांड में अजय की पत्नी मोना और लोडिंग टेंपो चालक सुल्तानगंज निवासी लखन को जेल भेजा था। मोना की निशानदेही पर ही सुनील का शव बरामद हुआ था।