हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीन सेंटर पर होगी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट के जजों को आज लगेगा टीका
बड़े पैमाने पर शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के पहले दिन लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की समस्या से जूझना पड़ा। कई लोगों ने प्लेस्टोर पर मौजूद कोविन एप पर पंजीकरण की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि कोविन एप सिर्फ प्रशासनिक कामों के लिए है और लोगों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
पहले दिन पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं, मंत्रियों और राज्यपालों ने टीका लगवाया
पहले दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सीधे टीकाकरण केंद्रों पर भी पहुंचे। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरे देश में कई नेताओं, मंत्रियों और राज्यपालों ने टीका लगवाया।
हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुचारू करने की कोशिश
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संकेत दिया कि सरकार कोविन प्लेटफार्म पर पंजीकरण के बजाय वैक्सीन सेंटर पर जाकर टीकाकरण को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी। इसके लिए राज्य सरकारों को गाइडलाइंस में कुछ छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत ऐसे लोग हैं, जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। उनके लिए टीका केंद्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को मजबूती दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट जजों को आज लगेगा टीका
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष अदालत के जजों व उनके परिवारों को मंगलवार को टीका लगाया जाएगा। शुरुआत में ऐसी खबरें चली थीं कि जजों को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन में से चुनने का मौका मिलेगा। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस तरह से चुनाव का किसी को विकल्प नहीं दिया गया है। टीके का चयन कोविन प्लेटफॉर्म के जरिये ही होता है।
हर्षवर्धन ने कहा- कोवैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार पर लगाम लगेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि इससे कोवैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार पर लगाम लगेगी और लोगों में हिचकिचाहट खत्म होगी। ध्यान देने की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने यहां कोवैक्सीन लगाने से इन्कार कर दिया था।
गुलेरिया ने टीकाकरण कराने के प्रधानमंत्री के कदम की सराहना की
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी टीकाकरण कराने के प्रधानमंत्री के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे टीकाकरण को तेज करने में मदद मिलेगी।
पोर्टल की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में कई स्थानों से कोविन पोर्टल के नहीं काम करने की शिकायत आई। पोर्टल की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा। वहीं, अधिकारप्राप्त समूह के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि पोर्टल पर किसी तरह की परेशानी नहीं आई। कोविन एप के जरिये रजिस्ट्रेशन होने की गलत जानकारी के कारण कुछ लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सांसद-मंत्री लगवाएंगे टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाकर लोगों की हिचक को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है। अब भाजपा के सांसदों व मंत्रियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में टीकाकरण कराएं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार से ही मंत्री लोग अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीन लगवाना शुरू कर देंगे। संसद नहीं चलने के कारण अधिकांश सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पहले से हैं। सभी से टीकाकरण के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है। यानी वही सांसद-मंत्री टीका लगवाएंगे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या उम्र 45 से अधिक है और वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।