उत्पादक व उत्पादन को बढ़ावा देते हुए किसानों को खुशहाल बनाये- डीएम
महोबा। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एस.पी.वी. की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में नियुक्त ए.पी.ओ. से किसानों से खरीदी जाने वाली फसलों तथा उनके उत्पादन के बारे में जानकारी लेते हुए जनपद के हर ब्लाक में एक ए.पी.ओ. का गठन करने के निर्देश देते हुए बताया कि एक ए.पी.ओ. के गठन में 50 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होती है, ए.पी.ओ. में छोटे व बड़े जागरूक किसान ए.पी.ओ. की सदस्यता लेते हैं तथा इस संस्था में जुड़े किसानों का उत्पादक के हिसाब से शेयर रहेगा।ए.पी.ओ. द्वारा इन किसानों की उत्पादकता व गुणवत्तापूर्ण उत्पादकता के साथ-साथ किसानों के माल को अधिक मूल्य पर बिक्री कराना तथा समय-समय पर जनपद के वातावरण के अनुकूल अधिक उपज वाले बीज, रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराएं ये सब करने के पश्चात ए.पी.ओ. भारत सरकार से किसानों कि वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने हेतु धन की मांग कर किसानों को लाभान्वित करें तथा जनपद में अधिक उपज होने वाली फसलों से प्रोडक्ट तैयार करने वाले उद्योग हेतु भी ए.पी.ओ. को अनुदान युक्त राशि देती है, जिससे किसान की आय दोगुनी करने की तकनीकी का कार्य इन संगठनों द्वारा किया जाएगा।जिलाधिकारी नें कहा कि किसानों का काम किसानों के द्वार किसान करे तैयार किसान ही पाए रोजगार इस जनपद को कृषि और पर्यटन से बहुत अधिक विकसित किया जा सकता है जिससे जनपद के सभी ए.पी.ओ.एक साथ बैठक करें।किसानों को सेमिनार के जरिए तकनीकी खेती के बारे में जागरूक कर ए.पी.ओ. का गठन करें और उत्पादक व उत्पादन को बढ़ावा देते हुए जनपद के किसानों को खुशहाल बनाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित जागरूक किसान गण मौजूद रहे।