तनीषा मुखर्जी से लेकर पुरू राजकुमार तक फ्लॉप स्टार किड्स की है लंबी लिस्ट
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में अपने माता-पिता की तर्ज पर उनके बच्चे भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए एंट्री लेते ही रहते हैं. स्टार फैमिली के बच्चों को डेब्यू तो करवा दिया जाता है लेकिन उनमें से कुछ ही स्टार किड्स अपनी जगह बना पाने में सफल हो पाते हैं. दिग्गज सिने एक्टर राज कुमार (Raj Kaumar) के बेटे पुरू राज कुमार (Puru Raaj Kumar) हो या बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बेटी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) तक ऐसे कई स्टारकिड्स हैं जिन्हें दर्शकों ने खारिज कर दिया
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने सन 2003 में फिल्म ‘शश्श्शश्श..’ से डेब्यू किया था. कुछ और फिल्मों में भी काम किया लेकिन अपनी बहन और मां की तरह जगह बना पाने में असफल रहीं.
कुछ ऐसा ही हाल रहा दिग्गज एक्टर राज कुमार के बेटे पुरू राज कुमार का. 1996 में फिल्म बाल ब्रह्मचारी से डेब्यू किया लेकिन दर्शकों की कसौटी पर खरे नहीं उतरे. पुरू ने करीब 16 फिल्मों में काम किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इंडस्ट्री से दूर हो गए.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकी खन्ना को लेकर भी बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें भी असफलता मिली. 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से डेब्यू किया लेकिन स्क्रीन पर अपना करिश्मा नहीं दिखा पाईं