नीना गुप्ता का खुलासा: इस बचकानी वजह से की थी पहली शादी, चंद दिनों बाद ही टूट गया था रिश्ता



बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आजकल खबरों में छाई हुईं हैं, इसका कारण है इनका बायोग्राफी ‘सच कहूं’। इस किताब में नीना गुप्ता ने ऐसे खुलासे किए हैं जिससे लोग अबतक अंजान थे। किताब में नीना ने अपनी पहली शादी के बारे में भी बताया है जो बहुत कम दिन चली और बेहद बचकाने सी वजह से की गई थी।
अमलान को करती थी डेट
बॉयफ्रेंड रखना था मना
नीना ने आगे कहा कि वो और अमलान दोनों ने बहुत से त्यौहार और छुट्टियां एक साथ बिताईं। साथ ही किताब में साफ तौर पर ये कहा है कि नीना के लिए बॉयफ्रेंड रखना सख्त रूप से मना था, लेकिन इसका अनुभव बहुत रोमांचक था। यह कपल कभी भी कार से डेट पर चला जाता था और दोनों आईआईटी दिल्ली के पास बहुत सा समय बिताया।’
इस शर्त के चलते की थी पहली शादी
अपने रिश्ते के बारे में नीना आगे कहती हैं, ‘लंबे समय तक मां से अपने रिलेशनशिप की बात छुपाने के बाद वो इस रिश्ते को लेकर सीरियस हो गईं। इसके बाद उन्होंने मां को इस बारे में बताया क्योंकि कपल अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हो गए थे। नीना की मां इस रिश्ते से खुश नहीं थी, फिर भी दोनों ने शादी कर ली।’
शादी कैसे हुई, इस बारे में एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘अमलान और उनके दोस्तों ने श्रीनगर जाने का ट्रिप प्लान किया। नीना भी उनके साथ जाना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां ने कह दिया कि वे शादी के बाद ही अमलान के साथ कहीं भी जा सकती हैं’।