23 November, 2024 (Saturday)

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, कर्नाटक में 50 हजार और महाराष्ट्र में 40 हजार से अधिक नए केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से लगातार कम हो रहे हैं। परंतु, अगर हम पिछले सात दिन की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के मामले 33 प्रतिशत बढ़े हैं जबकि मौतों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत और मौतों में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, रविवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 9,197 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,510 रिकवरी और 34 मौतें दर्ज की गईं हैं। दिल्ली में पाजिटिविटी रेट 13.32% और सक्रिय मामले 54,246 हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 40,805 नए मामले और 44 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2 लाख 93 हजार 305 (2,93,305) हो गए हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज 2,550 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और यहां सक्रिय मामले 19,808 हैं।

जानिए देश के प्रमुख राज्यों में कितने आए कोरोना के नए मामले

– रविवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 50,210 नए मामले आए और 22, 842 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 3 लाख 57 हजार 796 (3,57,796) और पाजिटिविटी दर 22.7 प्रतिशत है।

– केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,449 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 27,961 लोग ठीक हुए और 38 की मौत हुई है।

– तमिलनाडु में आज कोरोना के 30,580 नए मामले दर्ज किए गए और 40 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 2 लाख 954 (2,00,954) हैं।

– गुजरात में पिछले 24 घंटों के अंदर 16,617 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामले 1,34,000 के पार हो गए हैं।

– जम्मू-कश्मीर में 6,253 नए कोविड मामले सामने आए। जम्मू में 1,754 और कश्मीर में 4,499 मामले दर्ज किए गए। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 42,866 है।

– 22 जनवरी को बिहार में 2,768 नए कोविड मामले सामने आए और 2 मौतें दर्ज की गई; राज्य में सक्रिय मामले 17,848 हैं।

 आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 14,440 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 3,969 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज की गई। राज्य में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले 83,610 हैं।

पिछले सात दिन में देश में 3,328 मौतें

वल्र्डोमीटर के रविवार शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिन में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 21,15,100 मामले मिले हैं। उससे पहले के सात दिन में सामने आए संक्रमितों की संख्या 15,94,160 थी। इसी तरह पिछले सात दिन में देश में 3,328 मौतें हुई हैं। उससे पहले सात दिन में 2,304 संक्रमितों की मौत हुई थी। पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख आबादी पर 1,510 मामले मिले, जबकि दो मौतें हुई हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 3,33,533 नए केस मिले हैं और 525 लोगों की जान गई है। शनिवार को 3.37 लाख और शुक्रवार को 3.48 लाख मामले मिले थे। अब तक 3.92 करोड़ केस मिल चुके हैं और 4.89 लाख मौतें भी हुई हैं।

पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में 73,840 की बढ़ोतरी

सक्रिय मामले बढ़कर 21,87,205 हो गए हैं जो कुल मामलों का 5.57 प्रतिशत है। पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में 73,840 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 17.78 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.87 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने दर 93.18 प्रतिशत पर आ गई है और मृत्युदर भी 1.25 प्रतिशत है।

अब तक 68.39 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

कोविन पोर्टल के शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 68.39 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। 92.97 करोड़ लोगों को पहली डोज दे दी गई है और सतर्कता डोज लेने वालों का आंकड़ा भी 77.82 लाख हो गया है। इन सबको मिलाकर अब तक वैक्सीन की कुल 162.14 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *