किसान कल्याण मिशन अब हो गया डिजिटल, दैनिक जागरण समूह की माइक्रोसाइट की गई लॉन्च



किसान कल्याण मिशन के तहत दैनिक जागरण कार्यालय से पांच प्रगतिशील किसानों पद्मश्री राम सरन वर्मा, पिछले 10 वर्षों से गोकुल पुरस्कार पा रहीं बिटाना देवी, उपेंद्र कुमार सिंह, राज बहादुर सिंह और मोहम्मद अलीम ने छह जनवरी को जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब दैनिक जागरण समूह ने किसान कल्याण मिशन को डिजिटल रूप देते हुए शुक्रवार को ‘किसान कल्याण’ माइक्रोसाइट लॉन्च की।
जागरण डॉट कॉम पर मौजूद इस माइक्रोसाइट में बहुत कुछ खास है। इसका उद्देश्य पाठकों को किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुलभ तरीके से पहुंचाना है। इस माइक्रोसाइट के तहत पाठकों को किसान कल्याण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस पर सरकार द्वारा किए गए जनपयोगी कार्यों का विवरण भी मौजूद है।
किसानों के लिए हेल्प लाइन सेंटरों की जानकारी : जागरण डॉट कॉम पर मौजूद इस माइक्रोसाइट में फोटो गैलरी, सरकार की योजनाएं, किसानों के लिए हेल्प लाइन सेंटरों की विस्तार से जानकारी है। लोक भवन में किसान कल्याण साइट की लॉन्चिंग के मौके पर सूचना निदेशक शिशिर सिंह और संयुक्त सूचना निदेशक हेमंत सिंह, उप निदेशक सूचना दिनेश सहगल मौजूद रहे। वहीं, दैनिक जागरण परिवार की ओर से राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल, महाप्रबंधक जेके द्विवेदी, महाप्रबंधक (गवर्नमेंट) देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान : दैनिक जागरण समूह द्वारा किसान कल्याण मिशन के तहत जागरण के कई इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रगतिशील किसानों की प्रेरक कहानियां भी पाठकों तक पहुंचाई जा रहीं है। साथ ही उनसे संवाद भी किया जा रहा है।