07 April, 2025 (Monday)

परिवार नियोजन के तहत 30 महिलाओं का हुआ नसबन्दी

सिद्धार्थनगर । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढनी पर परिवार नियोजन के अंतर्गत एक दिवसीय नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पहले से पंजीकृत 33 महिलाओं में से 30 का नसबन्दी किया गया।
बुधवार को पीएचसी बढनी पर परिवार नियोजन के अन्तर्गत आयोजित नसबन्दी कैम्प में 33 महिलाओं का नसबन्दी हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमें से दो महिलाएँ मौके पर मौजूद नहीं रही और एक महिला की प्रिग्नेन्सी पाजटिव होने पर कुल 30 महिलाओं के नसबन्दी का आप्रेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एसके पटेल ने बताया कि प्रत्येक माह में आयोजित होने वाले एकदिवसीय कैम्प में पहले से पंजीकृत इच्छुक महिलाओं का नसबन्दी किया जाता है तथा प्रोत्साहन स्वरूप महिला लाभार्थियो के खाते में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 हजार रू भेजा जाता है। नसबन्दी के लिए प्रेग्नेन्सी, खून की कमी तथा शुगर की जाँच में उपयुक्त पायी जाने वाली महिलाओं का ही नसबन्दी किया जाता है। इस दौरान डॉ॰ बीके सिंह, बीपीएम पीयूष, एलटी हरगोविंद मिश्रा, राजन आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *