शिकायतों का समयबद्ध कराएं निस्तारणःडीएम आंबेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन, सुनी गई किसानों की समस्याएं



सिद्धार्थनगर । जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में बुधवार को आंबेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गई और निराकरण के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उप निदेशक कृषि लाल बहादुर यादव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया। जिसमें बताया गया कि अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि खाद अधिक मूल्य पर मिल रही है। जिलाधिकारी ने डीडी कृषि को जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने को कहा। किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। मौके पर मौजूद बीमा कम्पनी के एजेन्ट द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अन्दर पैसा खाते में प्रेषित करा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि एलबी यादव को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके समयबद्ध निस्तारण कराएं। डीएम ने कहा किसान दिवस में प्रस्तुत सभी शिकायतों को आईजीआरएस पर दर्ज करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराएं, ताकि किसानों को योजनओं के बारे में जानकारी हो सके और उसका लाभ ले सकें। बैठक में उपरोक्त के अलावा अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खण्ड, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, मुख्य पश चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, विद्युत, एआर कोआपरेटिव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पाण्डेय तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।