अवैध असलहा के साथ सरगना व दो साथी गिरफ्तार



डुमरियागंज थानाक्षेत्र के सिकहरा कोहड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट से पुलिस ने की गिरफ्तारी
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर डुमरियागंज थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को चोरी का प्लान बनाने के दौरान अवैध असलहा और उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के बरामद सामानों के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरियागंज थाने की पुलिस को सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर क्षेत्र में घूम रहे हैं और चोरी की योजना बना रहे हैं। डुमरियागंज इंस्पेक्टर केडी सिंह ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस फोर्स के साथ सिकहरा कोहड़ा प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंच गए। जहां पर पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने वहां मौजूद तीनों लोगों को पकड़ लिया।
पूछताछ में तीनों ने अपना नाम शाहरुख शेख व सुलेमान काजमी निवासी तिलगड़िया खुर्द और गुड्डू उर्फ वलीउल्लाह चैधरी निवासी सिकहरा कोहड़ा थाना डुमरियागंज बताया। तीनों की तलाशी लेने पर शाहरुख शेख के पास एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस, गुड्डू उर्फ वलीउल्लाह सुलेमान के पास से एक एक चाकू और चोरी करने के उपकरण, चाबी का गुच्छा, लोहे और स्टील का राड, पेचकस, पिलास आदि मिला। जिसके बाद सभी को थाने पर ले आया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।