04 April, 2025 (Friday)

निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षकों को बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर लिया गया है

सिद्धार्थनगर  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 प्रेक्षक 302-शोहरतगढ़ श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह, 303-कपिलवस्तु (अ0ज0) श्री कमलकान्त सरोच, 304-बांसी श्री अशोक ए0 शिंगारे, 305-इटवा के लिए श्री संजय दूबे, 306-डुमरियागंज श्री भीष्म कुमार, मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री धीना करन, तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग की उपस्थिति में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सभी मा0 प्रेक्षकगणों को जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद के समस्त बूथो पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं पूर्ण हो गयी है। जनपद में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए रूट चार्ट तैयार करा लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि बूथों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सेनीटाइजर, ग्लब्स, मास्क आदि की तैयारी कर लिया गया है। बूथो पर थर्मल स्कैनर के लिए भी ड्यिूटी लगा दी गयी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए   बुलावा टीमें कार्य कर रही हैं इन बुलावा टीमों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक व अन्य लोगों द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर 03 मार्च 2022 को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जनपद के विभिन्न चेक पोस्टो पर एफ0एस0टी0, एस0एस0टी0 व वीडियो निगरानी टीमें जांच कर रही हैं। जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उसका तत्काल निस्तारण कर दिया जा रहा है। मतदाता पहचान पत्र का वितरण आयोग द्वारा पोस्ट आफिस में प्राप्त हो रहा है उसके वितरण की कार्यवाही सभी बी0एल0ओ0 और पोस्ट मैन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसके लिए समस्त रिटर्निंग आफिसर को पूर्व में निर्देश दिया गया है कि शत- प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र का वितरण हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर कर्मचारियेां का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। मा0 प्रेक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाता के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने सभी मा0 प्रेक्षकगण को जानकारी देते हुये बताया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को धारा 107 व 116 के अन्तर्गत पाबन्द करने की कार्यवाही कर दी गयी है। बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने के लिए 140 विद्यालयों को चिन्हित कर वहां पर सभी व्यवस्थायें करायी जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 03 से 04 बार फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च कराया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग द्वारा कर्मचारियों के प्रशिक्षण, स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड-19 की तैयारियों व कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर, समस्त नोडल अधिकारी व लाइजन अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *