भाजपा करती है नफरत की राजनीति, शिवसेना सब को साथ लेकर राष्ट्रवाद को कर रही है मजबूत-आदित्य ठाकरे



सिद्धार्थनगर शिवसेना द्वारा गुरुवार को डुमरियागंज स्थित राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में पार्टी प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के पक्ष में जनसभा कर जनता से 3 मार्च को वोट करने की अपील कीl जनसभा को शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर प्रहार कियाl उन्होंने
कहा कि भाजपा हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने और उनके बीच नफरत फैलाने का काम करती है वही शिवसेना सभी धर्म और वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है जिसका प्रमाण महाराष्ट्र में कई दलों के साथ बनी महाराष्ट्र आघाडी सरकार है lपरिवर्तन और बदलाव की शुरुआत डुमरियागंज और उत्तर प्रदेश से होने जा रही है जिसके बाद पूरे देश से जनता को सपने दिखाकर छलने वालों का सफाया हो जाएगाl उन्होंने कहा कि इस जनसभा में उमड़ी भीड़ बदलाव और परिवर्तन का संकेत है यूपी में परिवर्तन होने वाला हैl उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के बाद वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता ने इस उम्मीद के साथ पूर्ण बहुमत से चुनाव जिताया था कि उनके सपने साकार होंगे लेकिन भाजपा ने जो सपने जनता को दिखाएं पूरे नहीं हुए सिर्फ जुमलेबाजी साबित हुए lभाजपा सरकार में सिर्फ नफरत की बातें हुई ,7 साल की केंद्र व 5 साल की भाजपा की प्रदेश सरकार में जनता को डराने का काम किया गया लेकिन उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश राम की भूमि है यहां के लोग किसी से डरने, झुकने वाले नहीं हैl ठाकरे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे कहा करते थे कि राजनीति राष्ट्रभक्ति की दृष्टि से करनी चाहिए और सब को एक साथ लेकर चलना चाहिए उनके बताए हुए मार्ग मार्गो पर चलते हुए शिवसेना हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को एक साथ लेकर चलने का काम कर रही हैl उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि सभी को प्रजातांत्रिक व्यवस्था में धर्म का अधिकार है शासन लोगों के लिए होता है खून सभी का लाल होता हैl
उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च को परिवर्तन होना तय है परिवर्तन का प्रतीक उनके डुमरियागंज पार्टी के प्रत्याशी हैं lयूपी को बदलना है सबको एक साथ और प्यार के साथ लेकर चलने का काम किया जाएगाl जनसभा को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संजय राऊत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यूपी सिद्धार्थनगर से करीबी रिश्ता है ईस्ट इंडिया कंपनी 10 मार्च के बाद कहीं नहीं दिखेगी जिसकी शुरुआत डुमरियागंज और उत्तर प्रदेश से हो रही है और 2024 में देश से ईस्ट इंडिया कंपनी( भाजपा) का सफाया हो जाएगाl उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि किसके अंदर कौन खून दौड़ रहा है यह हम नहीं कहते सभी के अंदर खून होता है और वह लाल होता है यह चुनाव डुमरियागंज सिद्धार्थनगर की आजादी की लड़ाई है यहां से उत्तर प्रदेश के परिवर्तन की शुरुआत होगी 2024 में पूरा यूपी शिवसेना और भगवामय हो जाएगाl उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं व आम जनता में जोश भरते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं ना डरना है ना झुकना हैlकोल्हापुर के शिवसेना सांसद धर्मशील माने ने कहा कि राम नाम लेना ही नहीं बल्कि उनके सत्य मार्गों पर चलने और रामराज्य लाने की जरूरत हैl जनसभा को प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल तिवारी, आनंद दुबे, विनोद सिंह ,संदीप , डुमरियागंज प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित कियाl संचालन अनिल दुबे ने कियाl
इस दौरान राजू पाल, राम प्रकाश गौतम, राम अशीष पाठक, मनोज श्रीवास्तव, गुड्डन श्रीवास्तव, भोला श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव ,हजारी प्रसाद, शेषनाथ आदि मौजूद रहेl