03 April, 2025 (Thursday)

बीजेपी सरकार में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य- स्मृति ईरानी भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह के लिए की जनसभा

( सिद्धार्थनगर )।भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुँची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी सरकार में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।प्रदेश में योगी सरकार है तभी लोग खुलकर जय श्री राम का नारा लगा रहे है। आज सपने में उनको भी भगवान याद आ रहे है जिसने राम भक्तों पर गोलियाँ चलवाई थी। जिले के डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र के पथरा बाजार में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि पहले लोग कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। और आज गुजरात में पैदा हुआ व्यक्ति अयोध्या में राम मंदिर बनवा रहा है।  कहा कि अब उन लोगों को सपने में भी भगवान याद आने लगे हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी। कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने न्यायालय में मंदिर ना बनने के लिए शपथ पत्र दाखिल किया था वह आज मंदिरों में जेनयू लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज धर्म और अधर्म की लड़ाई है जिसमें धर्म को जिताना है उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा आदि लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *