मतदाताओं को जागरूकता के लिए एन सी सी कैडेट के रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



सिद्धार्थनगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ के एन.सी.सी. कैडेट द्वारा मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक किये जाने के लिए आयोजित रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जागरूकता रैली राज्यस्थान धर्मशाला पर सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की उपस्थिति मेंएन0सी0सी0कैडर द्वारा वाद-विवाद किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रश्नो का जबाब उत्तर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नये मतदाता तथा अन्य उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मतदान अवश्यक करे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवपति इन्टर कालेज शोहरगढ़ नलिनीकान्त मणि त्रिपाठी, तथा अन्य लोग उपस्थित थे।