24 November, 2024 (Sunday)

शिक्षित महिला ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है – रेखा वर्मा

लखनऊ अलीगंज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय साहित्यिक, सांस्कृति समागम-उन्मेष 2020 का पुरस्कार वितरण  समारोह बृहस्पतिवार को सपन्न हुआ इस अवसर पर  मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद रेखा वर्मा ने कहा महिलाओं में ईश्वर ने असीमित शक्ति दी है इसीलिए कोई महिला यदि ठान ले और इसकी पहचान कर ले कि उसका लक्ष्य क्या है तो संसार की कोई शक्ति उसे लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। महिलाओं का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि शिक्षित महिला ही भावी पीढ़ी की निर्माता होती है।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि बेटियां देश का गौरव हैं और जब इनके कंधों पर कोई जिम्मेदारी पड़ती है तो ये बखूबी इसका निर्वहन करती हैं।
उन्मेष 2020 में इन्हें किया गया पुरस्कृत
इस कोरोना काल मे सभी कुछ बदल गया है इसी के चलते सभी  कार्यक्रम को ऑनलाइन कराया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न राजकीय एवं अन्य महाविद्यालय जिनमे लखनऊ  रायबरेली, सीतापुर, बस्ती, मैनपुरी एवं बाराबंकी के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि द्वारा इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं क्रमशः भाषण प्रतियोगिता, आराधना यादव प्रथम, काजल राजपूत द्वितीय, आफरीन बानो तृतीय, आरती यादव सांत्वना, कथा वाचन, अमृता सिंह प्रथम,  आरती यादव द्वितीय, तनु शुक्ला तृतीय, काव्य पाठ, श्रद्धा गौर प्रथम, आरती यादव  द्वितीय, आशीं मिश्रा तृतीय, उम्मेय रुमान सांत्वना पुरस्कार, निबंध लेखन, आरती यादव प्रथम, मोनिका मिश्रा द्वितीय, पूजा गुप्ता तृतीय, अलका यादव सांत्वना, एकल नृत्य, मुस्कान राव प्रथम, वर्तिका राय द्वितीय, मेधांश श्रीवास्तव तृतीय, समृद्धि सिंह सांत्वना, रंगोली प्रतियोगिता, दिव्यांशी तिवारी प्रथम, सुरभि राज द्वितीय आदित्य शर्मा तृतीय, शिवानी कनौजिया सांत्वना, कोलाज, आकृति रत्नम प्रथम, स्वीटी पांडे द्वितीय, अर्श सहगल तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता, आंचल गुप्ता प्रथम, उम्मेय रूमान द्वितीय, स्वीटी पांडे तृतीय, आरती देवी सांत्वना, स्लोगन प्रतियोगिता, तपेश्वरी शुक्ला प्रथम, प्रतिभा द्वितीय, अर्श सहगल तृतीय, उम्मेय रूमान सांत्वना, एकल गायन, संध्या शर्मा प्रथम, दिव्यांशु त्रिपाठी द्वितीय, शिवांगी भसीन तृतीय, श्रद्धा श्रीवास्तव सांत्वना।
इसके पूर्व प्राचार्य, प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते इस प्रकार के आयोजन कराना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन महाविद्यालय के सभी सदस्यों के सहयोग के चलते यह सम्भव हो सका है।  कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में स्थानीय विधायक डाॅ. नीरज बोरा मौजूद रहे तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि एवं नव निर्वाचित स्नातक एम.एल.सी., इं. अवनीश कुमार सिंह न सभी का आभार प्रकट किया। अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता  राजेश शुक्ल एवं  मुनेन्द्र अवस्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर डाॅ. भास्कर शर्मा ने काव्यपाठ किया और अपनी पुस्तक संधान की प्रति अतिथियों को भेंट की।इस आयोजन में 90 दिनों की एन.सी.सी. ट्रेनिंग पूरी करने वाली तथा लेफ्टिनेंट का दर्जा हासिल करने वाली  प्रतिमा शर्मा को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *