05 April, 2025 (Saturday)

डीएम और एसपी ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण सम्बंधित को दिया आवश्यक निर्देश

सिद्धार्थनगर स्वरूप संवाददाता /भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी   और   पुलिस अधीक्षक    द्वारा मतदान हेतु बनाये गये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय/पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनाजोत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर, माडर्न प्राथमिक विद्यालय बर्डपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर हैण्ड पम्प ठीक हालत में है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने मतदान केन्द्रो पर दीवार पर बूथ संख्या अंकित कराने का निर्देश दिया गया। बी.एल.ओ. से वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, बी.एल.ओ. ने बताया कि वोस्टर लिस्ट पूर्ण है किसी का नाम छूटा है तो अभी बढ़ सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां पर बिजली तथा हैण्ड पम्प की व्यवस्था नही है वहां पर तत्काल बिद्युत व्यवस्था तथा हैण्ड पम्प की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/   तथा पुलिस अधीक्षक     द्वारा बर्डपुर में अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बल के जवानो के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इसके बाद भारत नेपाल सीमा के ककरहवा बार्डर पर एस0एस0बी0 के जवानो के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा निर्देश दिया गया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना चेकिंग के बार्डर पार न करने पाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा मानव सेवा संस्थान कार्यालय, ककरहवा का भ्रमण किया गया तथा केन्द्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से संस्थान के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मानव तस्करी रोकने को लेकर चर्चा किया गया तथा संस्थान के कार्यो की सराहना की।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *