डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण सचिव मण्डी समिति को परिसर की साफ-सफाई कराने का दिया निर्देश



( सिद्धार्थनगर )। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए मतगणना स्थल मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सचिव मण्डी समिति को मण्डी परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी समिति की सड़को को भी ठीक कराने का निर्देश दिया तथा पूरे मण्डी समिति परिसर को देखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप तथा समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में बनाये जा रहे नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा कलेक्ट्रेट में नामांकन कक्ष बैरिकेटिंग कराने तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने का निर्देश दिया तथा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण भी किया गया।