05 April, 2025 (Saturday)

अटेवा-पेंशन बचाओं मंच के अवकाश तालिका का बीएसए ने किया विमोचन

( सिद्धार्थनगर )। अटेवा- पुरानी पेंशन बचाओ मंच के अवकाश तालिका का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने विमोचन किया व इस कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अटेवा पदाधिकारियों ने बताया कि जनार्दन शुक्ला अटेवा प्रदेश संयुक्त मंत्री व बलवन्त चौधरी अटेवा मण्डल अध्यक्ष बस्ती ने भी  संघ के पदाधिकारियों के इस कार्य को सराहा है। कैलेंडर के विमोचन के उपरांत जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी व जिला महामंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कैलेंडर का वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों में  किया गया।
इस दौरान जिलाकोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ,जिला मीडिया प्रभारी गौरव शुक्ला, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह प्रभारी संघशील, जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार चौधरी, वीरेन्द्र कुमार अटेवा जिला सोशलमीडिया प्रभारी,पशुपति नाथ दूबे व विक्रांत त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *