जनपद में कार्यरत स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बैठक सम्पन्न
सिद्धार्थनगर नीति आयोग, जिला प्रशासन की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में कार्यरत सभी स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई, बैठक का संचालन पिरामल फाउंडेशन के स्टेट लीड सलमान द्वारा किया गया , बैठक के दौरान सभी गैर सरकारी संस्थाओं ने अपने कार्य क्षेत्र और कार्य करने में आ रही बाधाओं एवं साथ ही जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अपने श्रेष्ठ प्रयासों के बारे में बताया। इन सभी संस्थाओं को “संयुक्त संगठन” के तौर पर कार्य करने के लिए मंच प्रदान किया गया है। इस कार्यशाला में आकांक्षी जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यरत 35 संस्थाएं उपस्थित रही |
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी संस्थाओं को संबोंधित करते हुए जिला प्रशासन एंव नीति आयोग के कार्यक्रमों में सहभागी संस्था के रूप में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा करते हुए संस्थाओं द्वारा अब तक किये गए कार्यों की सराहना की |
इस अवसर पर इच्छुक संस्थाओं को जुड़ने के लिए पिरामल फाउंडेशन द्वारा “मेरा योगदान” ऐप को लांच किया गया और उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। इस ऐप के माध्यम से स्वयं सेवी संस्था और स्वयंसेवी व्यक्ति अपने रूचि के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना योगदान जनपद के विकास में दे सकते हैं। इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीड परवेज़, डिस्ट्रिक्ट लीड इमरान और ब्लाक लीड मधु गुप्ता, प्रीती गौतम मौजूद रहे |