27 November, 2024 (Wednesday)

दीक्षान्त परेड समारोह के बाद शांति व्यवस्था हेतु मिले 98 आरक्षी जिलाधिकारी ने ली दीक्षान्त परेड की सलामी

( सिद्धार्थनगर )। अस्थाई आरटीसी पुलिस लाइंस सिद्धार्थनगर में प्रशिक्षणरत 98 रिक्रूट पक्षियों के सफल होने के अवसर पर बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया।
पॉसिंग ऑउट परेड के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड समारोह के परिपेक्ष्य में पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में परेड के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं मान-प्रणाम ग्रहण किया गया।  इस अवसर पर परेड में सम्मिलित हुए कुल 98 प्रशिक्षु आरक्षियों को पद की गरिमा एवं कर्त्तव्यों के प्रति सजगता तथा सेवाभाव आदि की शपथ दिलाई गयी। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि जनपद की क़ानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु यह जवान सदैव तत्पर एवं कार्यकुशला में कीर्तिमान स्थापित करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने परेड में सम्मिलित प्रशिक्षु आरक्षियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त सभी रिक्रूट आरक्षीगण बड़े ही मनोयोग एवं निष्ठा के साथ कर्त्तव्यपरायणता के पथ पर आगे बढ़ते हुए सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण किये हैं। सभी बहादुर जवान, उर्जावान, जिज्ञासु हैं तथा आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि ये रिक्रूट आरक्षीगण अपने अभीष्ट कर्तव्य को बेहतर ढंग से सम्पादित करेंगें। इस अवसर पर अन्तः विषयों बाह्य विषयों तथा सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किये आरक्षियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर हौसला आफ़जाई की।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *