सहारा व पल्स कंपनी गरीबों के जमा पैसों का जल्द करें भुगतान- डॉक्टर बख्तियार उस्मानी
( सिद्धार्थनगर ) । सूबे में सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और पल्स कंपनियों में जमा गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों का हजारों करोड़ रुपया वापस किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने डुमरियागंज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने गरीब जनता के जमा पैसों का जल्द भुगतान किए जाने की मांग कीl प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरियागंज तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार की दोपहर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक परिसर से नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। जहां लोगों ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. बख्तियार उस्मानी ने कहा कि सहारा और पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आरडी और एफडी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जाम कराया। जो निश्चित मियाद समय सीमा पूरी होने के बाद भी अभी तक निवेशकों को लौटाया नहीं जा रहा है। यदि सहारा ग्रुप और पल्स कम्पनियों ने तत्काल निवेशकों का जमा पैसा ब्याज सहित नहीं लौटाया, तो कांग्रेस पार्टी के लोग चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतरकर जनांदोलन छेड़ेंगे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी एवं जिला महासचिव हमीदुल्लाह चौधरी ने कहा कि सहारा ग्रुप और पल्स कम्पनियों में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को सूचीबद्व कर तत्काल उनका पैसा वापस हो। सरकार इसमें हस्तक्षेप करते हुए सहारा इंडिया समूह, पल्स व सेबी को इसके लिए निर्देशित करे। जिससे गरीब जनता को उनकी कड़ी मेहनत से इकट्ठा किया हुआ जमा पैसा वापस हो सकेl
इस दौरान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चौबे , रियाज मनिहार, आसिफ रिज़्वी, शिवकुमार, राधेश्याम, चन्द्र प्रकाश, शिव शंकर सिंह, सचिन मिश्रा, अकबर अली, आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।