27 November, 2024 (Wednesday)

जिलाधिकारी ने बिकास कार्यों की किया समीक्षा, सम्बंधित को दिया आवश्यक निर्देश

सिद्धार्थनगर विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने सभी कार्यालयाध्यक्षो को बकाया विद्युत बिल जमा करने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन का सत्यापन कराकर भुगतान कराने छात्रवृत्ति का फार्म भरवाने का निर्देश दिया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओ का टीकारण कराकर फीडिंग कराने का निर्देश दिया।   नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने तथा निर्माणाधीन गौशाला को शीघ्र पूर्ण कराकर गौवंश रखने का निर्देश दिया। ए0आर0 कोआपरेटिव को क्षेत्र में भ्रमण करके खाद वितरण कराने का निर्देश दिया जिससे किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गयी। कोटे की रिक्त दुकानो को आवश्यक कार्यवाही करते हुए संचालित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी लोग क्षेत्र में जाए और निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर प्रेषित करे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना), महिला नसबन्दी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षण अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहलु गुप्ता, जिला दिव्यांग जन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त संबधित अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *