01 November, 2024 (Friday)

जिले में हर्षोउल्लास एंव धूम धाम से मनाया गया 73वां गणतन्त्र दिवस।

श्रावस्ती। 73वां गणतन्त्र दिवस जिले में हर्षोउल्लास एंव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों एंव शैक्षिणक संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण,  देशगान के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने के साथ ही उनके द्वारा देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत का प्रस्तुतीकरण, पुलिस लाईन में बेहतर/उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों/पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र/स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ ही स्कूली बच्चों को भी बेहतर सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया।
जिले में गणतन्त्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन भिनगा में सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, गार्ड की सलामी संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण करने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त पुलिस परेड का अवलोकन किया। परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार चौबे ने किया, तथा इस परेड के द्वितीय कमाण्डर निरीक्षक रामपाल यादव एवं तृतीय कमाण्डर निरीक्षक मनीष पाण्डेय रहे। परेड में आठ टोली के अलावा स्वान दस्ते को भी शामिल किया गया था।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी मातृभूमि कई वर्षों तक ब्रिटिश सरकार के अधीन रही है। उस समय अंग्रेजी हुकूमत ने भारतीय लोगों को जबरदस्ती अपने कानून का पालन करने को कहा और ना मानाने वालों के साथ अत्याचार भी किया। कई वर्षों के संघर्ष के बाद भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कड़ी मेहनत और जीवन न्योछावर करने के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। स्वतंत्रता के ढाई वर्ष के बाद भारत सरकार ने स्वयं का संविधान लागू किया और भारत को एक प्रजातांत्रिक गणतंत्र घोषित किया। लगभग 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को भारत की संविधान सभा में पारित किया गया। इस दिन के लिए हमारे देश के लाखों भाईयों-बहनों ने अन-गिनत कष्ट उठाये थे। और उनके अतुल्य बलिदानों के फलस्वरूप हम सब एक समप्रभुत्व राष्ट्र के नागरिक कहलाने का अधिकार प्राप्त कर सके। आज इस पुनीत अवसर पर उन शहीदों को नमन करते हुए उनके प्रति श्रृद्धांजलि अर्पित करती हूं। आज हम सब के द्वारा देश की सम्प्रभुता को अक्षुन्न बनाये रखने का संकल्प लिया गया। उन्होने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस जनपद के नागरिक, संविधान तथा प्रदत्त मूल अधिकारों के प्रति सचेष्ठ रहने के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहेंगे। तथा ऐसे किसी कृत्य में लिप्त नही होंगे जिससे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और गरिमा पर आंच आती है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के पद पर मेरा यह दायित्व है कि जनपद में अमन-चैन बना रहे। विशेषकर निर्बल एवं असहाय लागों को कोई परेशान न कर सके। महिलाओं के प्रति घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखकर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि इस  जनपद की सीमा 62 कि0मी0 तक नेपाल देश से जुड़ी हुई है। जिस पर सेना के जवान कठिनाईयों का सामना करते हुए तैनात रहते है। इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्र के थानों में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सजगता से अपनी ड्यूटी करते है। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपरिचित तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और उनकी सूचना सम्बन्धित थानों पर अवश्य दें। जिससे किसी अराजक तत्व या कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी की भागीदारी अनिवार्य है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए 27 फरवरी, 2022 को जिले में मतदान होना है, उन्होने जनपद के मतदाताओं से अपील किया है कि चुनाव के दौरान वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने यह भी कहा कि कोविड-19 के नये वैरियंट का प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है, इसके बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग टीकाकरण करायें और कोविड-19 प्रोटाकाल का पालन अवश्य करें। यदि हम सभी कोविड-19 प्रोटाकाल नियमों का पालन करते है तो न सिर्फ स्वयं को बल्कि अपने परिवार को कोरोना जैसी महामारी बचा सकते है। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने जो अपना योगदान दिया वो सराहनीय रहा है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही जिलाधिकारी ने जिले को बेहतर ढंग से विकसित/संचालन के लिए/कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने गणमान्य नागरिकों,  पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों  के साथ-साथ  आमजन को  संविधान एवं मतदान की शपथ दिलाई। उन्होने कार्यक्रम में पधारे अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र/छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
गणतंत्र दिवस पर एस0एस0बी0 के स्वान दस्ते ने करतब दिखाकर कर लोगों को अपने कर्तव्य के प्रति वफादारी का परिचय भी दिया।
गणतंत्र दिवस में थारू कलाकारों द्वारा थारू पराम्परा लोकनृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जन सैलाब का मन मोह लिया। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उन्हे सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य  करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं कोरोना योद्धा के रूप में सी0एच0ओ0/ए0एन0एम0 को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।
पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, सीमा सुरक्षा बल के कमाण्डेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी, डिप्टी कमाण्डेंट संदीप जेटली, उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, रोहित, उप जिलाधिकारी आशुतोष, उप जिलाधिकारी मोहित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, स्थानीय अभिसूचना इकाई के निरीक्षक राकेश चन्द सहित तमाम विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण, थाना प्रभारीगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, अध्यापक/ अध्यापिकाएंे, स्कूली बच्चों के साथ-साथ जन समुदाय उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *