जिला कारागार में बंदियों हेतु वर्चुअल जागरूकता शिविर का आयोजन
एटा। कोरोना कोविड-१९ के संक्रमण के बचाव एवं उसे रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक ०२.०१.२०२१ को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता के द्वारा जिला कारागार एटा मंे निरूद्ध बंदियों हेतु वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा विधिक जागरूकता शिविर वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संचालित किया गया। शिविर के मुख्य उद्देश्य हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार एटा में निरूद्ध बन्दियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा भारत के संविधान में दिये गये कर्तव्यों की शपथ दिलायी।
सचिव द्वारा निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, सामान्य दुरी का पालन करें। छींकते एवं खांसते समय अपने मुॅह पर कपडा तथा रूमाल अवश्य बॉधे। हरपल अपने चेहरे पर मास्क लगाये रखें तथा बन्दियों को यह भी अवगत कराया गया कि अपने हाथों को साबुन से धोते रहें अथवा सेनिटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वंय को अस्वस्थ महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
सचिव द्वारा जेल में नियुक्त पी०एल०वी० से भी निरूद्ध बन्दियों के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनको निर्देशित किया कि जेल में निरूद्ध बंदी को अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो उसका प्रार्थनापत्र लेकर जिला कारागार अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। सचिव द्वारा इस शिविर में जिला कारागार एटा में निरूद्ध बंदियों को कोविड-१९ संक्रमण से सुरक्षित रखने के संबंध में अधीक्षक जिला कारागार एटा द्वारा की गयी व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गयी।