01 November, 2024 (Friday)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सपाईयों ने बनाई रणनीति

एटा। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष परवेज जुवैरी की अध्यक्षता में शनिवार को जीटी रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गईं।
जिलाध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने कहा कि केन्द्र सरकार उद्योगपतियों के लिए किसान विरोधी कानून लाई। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से चुनाव में जुटने के लिए कहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारें छात्र नौजवान व किसान विरोधी काम कर रही है। ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है। जिला महासचिव भूपेन्द्र प्रजापति ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। जिला उपाध्यक्ष तहसीलदार सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा के झूठे झांसों में आने वाली नहीं है।
बैठक में रंजीत सिंह, राकेश, जसवीर सिंह, फईमुददीन अनिल, सत्यवीर, राजकुमारी, आकाश, कृपाशंकर, सरफराज, सत्तन शाक्य, गिरीश, अमन, संदीप, कौशलेन्द्र, आलोक, गुडडू, नीतेश यादव, जीतू, मुकेश, कृष्ण गोपाल, ओमप्रकाश, सुनहरी, दीपक, सतेन्द्र, सुशील, पवन, अनूप, शीला, सुमन, सादिक, आशीष, देवेन्द्र सिंह, अनुज, रूपेन्द्र, यूनुस, अजमत, हुंडीलाल, अवधेश समेत आदि सपाई शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव भूपेन्द्र प्रजापति ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *