आश्वासन के बाद आोबीसी महासभा का धरना हुआ समाप्त
एटा। छितौनी गांव के पास सर्विस रोड़ को लेकर हो रहे राष्ट्रीय ओबीसी महासभा एवं ग्रामीणों का धरना शनिवार को 14वें दिन मारहरा विधायक एवं पीएनसी मैनेजर के अश्वान के बाद समाप्त हुआ है।
शनिवार को मारहरा विधानसभा के विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी और पीएनसी के मैनेजर अमित भाटिया तथा अन्य अधिकारी धरना स्थल पर पहंुचे और सर्विस रोड तथा मुआवजे की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इस पर धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उपजिलाधिकारी अबुल कलाम, एडीएम प्रशासन, फिर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए गए थे। उसके बाद पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव तक आबाज उठाई गई थी कि ग्राम दूल्हापुर, छितौनी, विरामपुर, कसेटी, नगला पुरविया के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगासहाय लोधी, ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजपाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष लोधी योगेश राजपूत, कांग्रेस के युवा नेता नीरज यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता अखिल सघर्षी, बीजेपी नेता रामसेवक पहलबान, नरायन सिंह, ग्रीश बौहरे,रविंद्र लोधी शामिल थे।