07 April, 2025 (Monday)

Delhi Weather Forecast: पाकिस्तान से आ रही राहत भरी खबर, कड़ाके की ठंड से मिल सकती है राहत

पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्म-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड से कंपकंपी बढ़ गई है। लगातार नीचे जा रहे पारे ने भी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड में इजाफा किया है। इस बीच सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त ठंड जारी है।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका कुछ असर यहां भी देखने को मिलेगा। इसी के चलते सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। इस दौरान कंपकंपाती सर्दी से भी कुछ राहत मिल सकती है। सुबह के समय धुंध होगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 व 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

10 वर्षों में सबसे ठंडा रहा 20 दिसंबर

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में में ठिठुरन भरी ठंड का दौर बरकरार है। सोमवार को दिल्ली में जबरदस्त ठंड है। ठंड के चलते कमोबेश हर रोज ही नया रिकॉर्ड बन रहा है। रविवार (20 दिसंबर) को भी न्यूनतम तापमान ने एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि दिन का तापमान सामान्य स्तर पर दर्ज हुआ।  वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 3.4 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज, 2011 से लेकर अब तक का सबसे कम तापमान रहा है।

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस सीजन का ही नहीं, बल्कि 2011 से लेकर अभी तक 20 दिसंबर की तारीख का यह सबसे कम न्यूनतम तापमान है। यह बात अलग है कि खिली धूप में रविवार को दिन के समय दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सुबह-शाम ठिठुरन का दौर बरकरार रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *