06 April, 2025 (Sunday)

दिल्ली के 25 लाख वाहन चालक जरूर पढ़ें यह खबर, HSRP के लिए आवेदन किया है तो नहीं कटेगा चालान

दिल्ली परिवहन विभाग ने बगैर हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) व बगैर रंगीन स्टीकर वाले वाहनों के खिलाफ मंगलवार से चालान काटने का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान 40 हजार लोगों ने एचएसआरपी और रंगीन स्टिकर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। पहले दिन विभाग की नौ टीमों का जोर चालान काटने से अधिक लोगों को समझाने पर रहा कि वे एचएसआरपी व रंगीन स्टीकर लगवा लें। पहले दिन सिर्फ 239 चालान काटे गए। इसके अलावा जिन लोगों के पास एचएसआरपी के आवेदन की स्लिप है। उनके चालान नहीं काटे जा रहे हैं। अगर आपने भी आवेदन नहीं किया है तो हम यहां पर बता रहे हैं कि कैसे हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन करें।

ऐसे करें हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन

वाहन चालकों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करने के लिए bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाना होगा। यहां पर उपभोक्ताओं को प्राइवेट वाहन और कमर्शियल वाहन के 2 विकल्प दिखाई देंगे। प्राइवेट व्हीकल टैब पर क्लिक करने पर पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल के विकल्प को चुनना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की कड़ी में क्लिक करने पर वाहनों की श्रेणी खुलेगी। इसके बाद आवदेनकर्ता को बाइक, कार, स्कूटर, ऑटो और भारी वाहन जैसे विकल्प में से एक को चुनना होगा। इसके बाद आसान प्रक्रिया के तहत राज्य का नाम फिल करना होगा। फिर डीलर्स का चयन करने के पश्चात आपको अपने वाहन से संबंधित जानकारी भरनी होगी। इस प्रक्रिया के अंतिम चरण में उपभोक्ता को वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन तारीख, इंजन और चेसिस नंबर, ई-मेल और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। यह सब जानकारी अपलोड करने पर एक नई विंडो खुलेगी। इसमें भी मांग गई जानकारी फिल करनी होगी। मसलन, वाहन की आरसी और आईडी प्रूफ भी अपलोड करना होगा। सारी जानकारी और कागजात अपलोड करने के बाद मोबाइल फोन ओटीपी जेनरेट हो जाएगा। सबसे आखिर में आपको पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा, जिस भरने के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एक साल के लिए बढ़े समयसीमा: संजय सम्राट

वाहनों में एचएसआरपी और रंगीन स्टिकर पर परिवहन विभाग की कार्रवाई पर राजनीतिक और ट्रांसपोर्टर्स संगठन ने रियायत की मांग की है। उनका कहना है कि इस कार्रवाई को कोरोना को देखते हुए एक साल के लिए स्थगित किया जाए। इस संबंध में दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन व दिल्ली भाजपा ने उपराज्यपाल समेत राज्य के परिवहन मंत्री को पत्र भी लिखा है। ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि अगर यह समयसीमा एक वर्ष के लिए नहीं बढ़ाई गई तो किसानों के साथ चक्का जाम किया जा सकता है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि कोरोना के समय में यह उचित नहीं हैं।

दिल्ली के कई इलाकों में सक्रिय है परिवहन विभाग की टीम

यमुनापार में प्रीत विहार और शाहदरा जीटी रोड पर परिवहन विभाग की टीमें सक्रिय दिखीं। यहां सात चालान बगैर एचएसआरपी के मामले में किए गए, वहीं 15 अन्य चालान किए गए। इसी तरह वजीरपुर, साकेत, शास्त्रीपार्क, पश्चिम विहार, द्वारका, राजघाट, तालकटोरा स्टेडियम, अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली कैंट, पीरागढ़ी, पूसा, अशोक विहार, रिेग रोड, मलाई मंदिर, आर के पुरम मेट्रो स्टेशन पर अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिना सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का चालान 55 सौ रुपये का है। चालान काटने वाली टीमों से कहा गया है कि वे चालान काटने से अधिक इस बात पर जोर दें कि लोग एचएसआरपी के लिए आवेदन कर दें।

एमएलओ को जारी किया निर्देश

परिवहन विभाग ने मंगलवार को सभी मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों (एमएलओ) को भी निर्देश जारी किया कि वे एचएसआरपी व गाड़ियों पर रंगीन स्टीकर लगाने के नियम को सख्ती से लागू करें। परिवहन विभाग ने कहा कि एमएलओ सभी वाहन मालिकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में सूचित करें कि गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट व रंगीन स्टीकर नहीं लगाने पर चालान किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *