22 November, 2024 (Friday)

दिल्ली में 1400 और केरल में आए 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, जानिए अन्य राज्यों का क्या है हाल

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं। इसके साथ ही दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम हो रही है। सक्रिय मामलों में भी गिरावट हो रही है। हालांकि, मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है, लेकिन इसकी वजह केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जोड़कर जारी करना है। शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,410 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 मौतें और 2,506 रिकवरी भी दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,869 है। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 26,729 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49,261 रिकवरी और 22 मौतें दर्ज की गईं हैं।

गुजरात में आए 3897 कोरोना के नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 3,897 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,273 रिकवरी और 19 मौतें दर्ज की गईं। असम में पिछले 24 घंटों में 256 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 2471 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई हैं।

देश में कुल 5.01 लाख लोगों की कोरोना के चलते गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 1,07,474 नए मामले मिले हैं, 865 मौतें हुई हैं, जिसमें अकेले केरल से 444 मौतें शामिल हैं और सक्रिय मामलों में 1,06,637 की कमी आई है। इसके साथ ही अब तक पाए गए कुल संक्रमितों की संख्या 4.21 करोड़ हो गई है। 5.01 लाख लोगों की जान भी जा चुकी है और 4.04 करोड़ लोग अब तक उबर भी चुके हैं।

देश में कोरोना का दैनिक संक्रमण दर 7.42 प्रतिशत

सक्रिय मामले घटकर 12,25,011 रह गए हैं जो कुल मामलों का 2.90 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 7.42 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 10.20 प्रतिशत पर आ गई है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 95.91 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.19 प्रतिशत पर बरकरार है।

169.54 करोड़ डोज अब तक लगाई गईं

कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 169.54 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 95.10 करोड़ पहली, 73.02 करोड़ दूसरी और 1.41 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *