दुस्साहस: गोली मारकर दलित युवक की हत्या तीन साल पुराने विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम मृतक के भाई ने चार के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त तमंचा समेत पकड़ा
एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुमानी में एक दलित युवक को तीन साल पुराने विवाद को पकड़ लिया और उसके सिर में गोली मार दी गई। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की है।
जैथरा के ग्राम नगला गुमानी निवासी रामकिशन जाटव पुत्र सुखराम जाटव ने बताया कि 6 जनवरी 2021 की सायं 6 बजे उसकी पत्नी राखी, मां सुभद्रा, भतीजी सुषमा घर पर मौजूद थी, जबकि 30 वर्षीय भाई रामपाल खाना खा रहा था, तभी तीन साल पुराने विवाद को लेकर गांव का निवासी केशपाल, विजयपाल पुत्रगण ज्ञानी, रवि कुमार, राहुल, रजित कुमार पुत्रगण केशपाल हाथों में नाजायज तमंचा लेकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सभी लोग भाग कर कमरों में घुस गए, जबकि रामपाल नहीं भाग सका।
आरोपी पकड़कर रामपाल को अपने घर ले गए और उसके सिर में गोली मार दी। चीखपुकार सुन गांव के लोग एकत्रित हो गए, वादी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस सरकारी गाड़ी से घायल भाई को जिला अस्पताल ले गई, डाक्टर ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई रामकिशन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 307, 302, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर केशपाल को मय तमंचा के गिरफ्तार कर लिया है।