डीएम, सीडीओ ने डायट परिसर में निर्माणाधीन कमरों का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता मिली खराब, जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम घोषित
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने संयुक्त रूप उ०प्र० प्रोजेक्ट कॉपरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे निर्माणधीन जनपद एटा में केन्द्र पुरोनिधारित योजना के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एटा के सुद्रढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान डायट परिसर में बनाए जा रहे पांच कमरों एवं ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर मौजूद ठेकेदार को फटकार लगाई। मौके पर हो रहे कार्य के दौरान मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप सामिग्री प्रयोग में नहीं लाई जा रही है।
डीएम ने इस दौरान एई आरईडी विष्णु कुमार से मौके पर हो रहे कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु ईंटों, बने हुए मसाले को इकट्ठा कराया, साथ ही लोक निर्माण विभाग के लैब द्वारा गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि डायट परिसर ११५ लाख की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु अधिशासी अभियंता आरईडी, डीएसटीओ, एई लोक निर्माण विभाग की तीन सदस्यीय टीम नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामित टीम द्वारा पारदर्शी तरीके से गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डायट हरी सिंह शाक्य, एई आरईडी विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।