22 November, 2024 (Friday)

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत स्वजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया लापरवाही से उपचार कराने का आरोप एक बुलट मोटरसाईकिल और पांच लाख रुपए के लिए करते थे उत्पीड़न मृतका के पिता ने पति समेत चार के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

एटा। दहेज में एक बुलट मोटरसाईकिल और पांच लाख रुपए न मिलने से नाराज स्वजनों की लापरवाही से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चों की मौत हो गई। इस पर मायका पक्ष ने हंगामा काटा, मौके पर पहंुची पुलिस ने शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने पति समेत चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सकीट थाना क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर निवासी विजयबहादुर सिंह पुत्र रोशनलाल ने अपनी 22 वर्षीय बेटी पूजा की शादी 26 फरवरी 2020 को 8 लाख रुपए, एक सोने की जंजीर, सोने की अंगूठी, बाइक आदि सामान देकर पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम धनिगा निवासी बृजेश कुमार के साथ की थी। इसके बावजूद ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए, अतिरिक्त दहेज में बुलट मोटरसाईकिल और 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके लिए कई बार पूजा का उत्पीड़न किया गया था।
आरोप है कि 6 जनवरी 2020 को सायं करीब 6 बजे बृजेश ने मोबाइल पर धमकी दी कि तेरी पुत्री की मृतावस्था में है, देखना चाहता है देख ले। वादी अपने पुत्र उदयरज के साथ वहां पहंुचा। तब ससुरालीजनों से अच्छे डाक्टर के पास भर्ती कराने का आग्रह किया। इस पर बेटी को ससुरालीजनों द्वारा सरकार अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव के दौरान पूजा ने एक बच्चे को जन्म दिया, उसकी मृत्यु हो गई, उसके बाद पूजा ने भी दम तोड़ दिया। आरोप है कि लापरवाही से उपचार कराया गया था। ससुरालीजन शव को छोड़कर भाग गए। तहरीर पर मृतका के पति बृजेश, ससुर चन्द्रपाल, सास शांतीदेवी, ननद पुष्पा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *