27 November, 2024 (Wednesday)

साइबर अपराध पर केंद्र सख्त, रिलीज हुआ मैैनुअल व न्यूजलेटर – ‘साइबर प्रवाह’

केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) ने सोमवार को साइबर अपराध की रोकथाम के मद्देनजर तीन मैनुअल और एक न्यूजलेटर जारी किया है। यह रिलीज गृह मंत्रालय के साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग (Information Security Division) के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के अंतर्गत किया गया। बता दें कि यह साइबर अपराधों की रोकथाम और ग्रामीण क्षेत्रों, औद्योगिक निकायों और आम जनता में साइबर स्वच्छता को विकसित करने के लिए एक केंद्रित जागरूकता अभियान का हिस्सा है।

क्वार्टरली न्यूजलेटर – ‘साइबर प्रवाह में I4C से परिचय, दो तिमाहियों में I4C की विभिन्न गतिविधियों (अप्रैल-जून, 2021 और जुलाई-सितंबर, 2021 से), साइबर अपराध के रुझान / पैटर्न, सांख्यिकी, I4C द्वारा बनाई गई सुविधाएं, के लिए प्लेटफार्म शामिल हैं।

I4C को 2018 में CIS डिवीजन के तहत केंद्रीय स्तर पर समन्वय के लिए एक एजेंसी के रूप में स्थापित किया गया था। यह साइबर अपराधों के खिलाफ उनकी लड़ाई में एक सामान्य ढांचा प्रदान करके राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों का समर्थन करने के लिए है। I4C जनता के लिए लगातार अंतराल पर साइबर सुरक्षा युक्तियां प्रदान करके ‘साइबर दोस्त’ के नाम से विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जन जागरूकता फैला रहा है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *