25 November, 2024 (Monday)

COVID-19 Vaccine in India: फरवरी महीने में लॉन्च हो सकती है कोरोना की वैक्सीन, आइसीएमआर से जुड़े वैज्ञानिक का दावा

पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। हर किसी को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। आइसीएमआर से जुड़े एक सीनीयर भारतीय वैज्ञानिक ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि साल 2021 के फरवरी तक भारत में कोरोना वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। भारत बायोटेक एक निजी कंपनी है जो सरकार द्वारा संचालित आइसीएमआर के साथ COVAXIN को विकसित कर रही है। जो कि अगले साल की दूसरी तिमाही में ही लॉन्च होने की उम्मीदी की थी। COVID 19 टास्क फोर्स से जुड़े आइसीएमआर के सीनियर वैज्ञानिक रजनी कांत ने बताया कि वैक्सीन ने अच्छी प्रभावशीलता दिखाई है। उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत यानी फरवरी या मार्च तक इस वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जाएगा।

हालांकि, समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार फरवरी में लॉन्च होने वाली COVAXIN के दावे को लेकर भारत बायोटेक कंपनी से संपर्क नहीं किया जा सका है।

वहीं, आइसीएमआर से जुड़े रजनी कांत ने आगे यह भी कहा कि यह तय करना स्वास्थ्य मंत्रालय पर निर्भर करेगा कि तीसरे चरण के परीक्षण समाप्त होने से पहले भी लोगों को COVAXIN का टीके दिए जा सकते हैं या नहीं। कांत ने कहा कि COVAXIN के पहले और दूसरे चरण के परीक्षण जानवरों में किए गए जो कि पूर्णतय: प्रभावी और सुरक्षित रहे, लेकिन जब तक तीसरा चरण का परीक्षण समाप्त नहीं हो जाता तब तक हम 100 फीसद कोरोना की वैक्सीन देने में सुनिष्चित नहीं हो सकते।

सिंतबर में आए थे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

भारत के कोरोना वायरस संक्रमण के मामले गुरुवार को 50,201 मामलों से बढ़कर 8.36 मिलियन हो गए, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। मौतों में 704 की वृद्धि हुई और अब तक देश में कोरोना से कुल 124,315 हो गई है। सितंबर के मध्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौतों की दैनिक वृद्धि चरम पर रही थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *