Covid 19: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड… जानिए चुनावी राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति?
एक तरफ जहां देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल बज चुका है। कोरोना संक्रमण के साये में देश में 14 फरवरी से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने हाल ही में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव की तारीखों का एलान किया था। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने इन राज्यों में रैलियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि, चुनावी राज्यों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना की स्थिति क्या है, हम आपको बताते हैं।
यूपी में 18,554 नए मामले
यूपी में गुरुवार को कोरोना के 18554 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को 2.47 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की गई थी। प्रदेश में अब संक्रमण दर 7.4 प्रतिशत है। बीते बुधवार को यह 7.7 प्रतिशत थी। राहत की बात रही कि नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा थी। गुरुवार को 19,328 ठीक हुए हैं जबकि सक्रिय केस घटकर 97,329 हो गए हैं।
उत्तराखंड में बढ़ रही रफ्तार
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 4,818 नए मामले मिले हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 14.23 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले तीन दिनों में राज्य में 13 हजार 702 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार को राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 1601 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पंजाब के 8 हजार के करीब नए मामले
उधर, पंजाब में गुरुवार को कोरोना के 7,986 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 31 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 47,400 हो गई है।
तीसरी लहर में पहली बार तीन लाख का आंकड़ा पार
बता दें कि गुरुवार को देश में कोरोना के 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार कर गया है। इन मामलों में ओमिक्रोन के 9,287 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया तकि सक्रिय मामले बढ़कर 19,24,051 हो गए हैं। गुरुवार को कोरोना से 491 लोगों की मौत भी हुई है।